BSF Recruitment 2023: बीएसएफ़ मे कांस्टेबल पद के लिए 1284 जगहों की होगी भर्ती, 10वी पास करे आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा दल मे कांस्टेबल पद के लिए 1284 वैकन्सी भरी जाएगी। इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, जिसके लिए 26 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मँगवाए जा रहे है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वो BSF Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती (BSF Recruitment 2023 Vacancy Details)

पद के नामपुरुष पद संख्यामहिला पद सख्या
कॉबलेर2201
टेलर1201
कूक45624
वाटर कैरियर28014
वाशर मॅन12507
बार्बर5703
स्वीपर26314
वेटर0500
Total122064

सीमा सुरक्षा दल भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथिया

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख26 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख27 मार्च 2023

BSF Recruitment 2023 शैक्षणिक पात्रता

सीमा सुरक्षा दल भर्ती 2023 मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित ट्रैड मे अनुभव भी होना चाहिए। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।

सीमा सुरक्षा दल भर्ती 2023 आयु सीमा

इस भर्ती मे आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 साल होनी चाहिये। सरकार के नियमों के अनुसार एससी और एसटी केटेगरी वालों के लिए 05 वर्ष आयु मे छूट दी जाएगी और ओबीसी को 03 साल की छूट दी जाएगी।

BSF Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

सीमा सुरक्षा दल कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी वालों के लिए 100/- रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा और एससी, एसटी, महिला, पीडबल्यूडी और एक्स सर्विसमॅन के लिए आवेदन शुल्क मे छूट दी है। आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा और के बार भुगतान होने के बाद आवेदन शुल्क वापस नहीं दिया जाएगा।

BSF Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती मे उम्मीदवार का चयन फेज 1 और फेज 2 के द्वारा किया जाएगा। जिसमे लिखित परीक्षा, फिज़िकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट वगैरे सामील है। उमीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख ले।

सीमा सुरक्षा दल भर्ती 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहा देखे

FAQ

Que: BSF Recruitment 2023 भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

Ans: 27 मार्च 2023

Que: BSF Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?

Ans: rectt.bsf.gov.in

Que: BSF Recruitment 2023 कांस्टेबल भर्ती मे कितनी सैलरी है?

Ans: 21,700 से 69,100 रुपए महिना।

यह भी पढे:-

Rate this post

Leave a Comment