CSPGCL Apprentice Recruitment 2023: बिजली विभाग 10वी, ITI पास वालों के लिए 150 जगहों पर निकली अप्रेन्टिस की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

CSPGCL Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड मे 10वी, ITI पास उम्मीदवारों के लिए Apprentice की 150 पदों ,पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के आवेदन शुरू हो चुके है और अंतिम तारीख 16 मार्च 2023 तक रखी गई है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो लास्ट डेट के पहले CSPGCL Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट cspdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते ह। आवेदन करने के पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ ले।

इन पदों पर होगी भर्ती (CSPGCL Recruitment 2023)

पद के नाम पद संख्या
बिजली मिस्त्री 35
फिटर30
बिल्डिंग मेंटेंनंस टेक05
इंजिनीर04
टर्नर05
वेल्डर20
वायरमॅन 06
Total 105

CSPGCL Recruitment भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता

उमीदवार को 10वी और 12वी पास होना चाहिए और इसके साथ कीसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रैड मे ITI डिप्लोमा भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

CSPGCL Recruitment 2023 भर्ती मे उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा ली जाएगी उसमे पास होना पड़ेगा और उसके बाद उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन दो चरणों मे पास होने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार का चयणं होने के बाद उनको एक साल के लिए अप्रेन्टिस के पद पर रखा जाएगा।

इतना मिलेगा वेतन

CSPGCL Apprentice Recruitment 2023 की भर्ती मे उम्मीदवार को एक साल जॉब पर रखा जाएगा। अप्रेन्टिस मे चयन हुए उम्मीदवार को महीने के हिसाब से 7000 रुपए वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स और तिथिया

आवेदन शुरू16 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख16 मार्च 2023
ऑफिसियल वेबसाईट cspdcl.co.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहा देखे

FAQ

Que: CSPGCL Apprentice Recruitment 2023 भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

Ans: 16 मार्च 2023

Que: CSPGCL Apprentice Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?

Ans: cspdcl.co.in

यह भी पढे:-

Leave a Comment