MPPGCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश विद्युत कंपनियों मे निकली 453 पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

MPPGCL Recruitment 2023: मध्यप्रदेश सरकार की 6 विद्युत कंपनियों मे 453 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो MPPGCL Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) द्वारा 21 फरवरी को इस भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमे जूनियर असिस्टेंट पदों के साथ कही अन्य पदों पर भर्ती ली जाएगी।

MPPGCL Recruitment 2023: महत्वपूर्ण लिंक्स और तिथिया

आवेदन शुरू24 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख16 मार्च 2023
ऑफिसियल वेबसाईट mppgcl.mp.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहा देखे

MPPGCL Recruitment 2023: इन पदों पर होगी भर्ती

पद के नामपद की संख्या
सहायक अभियंता/मैनेजर (Electrical)13
आसिस्टेंट इंजिनियर/मैनेजर06
फायर ऑफिसर02
विधि अधिकारी02
शिफ्ट केमिस्ट15
मैनेजर (HR) – ट्रैनी10
जूनियर इंजिनीयर (plant) (Electronics)17
जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर (Electrical)240
जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर (Mechanical)53
जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर (Civil)40
मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव04
लॉ ऑफिसर/लीगल एक्जिक्यूटिव04
मैनेजर (HR)01
Total 453

MPPGCL Recruitment 2023: इन विद्युत कंपनियों मे होगी भर्ती

  • मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिसन कंपनी लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड

MPPGCL Recruitment 2023: शैक्षणिक पात्रता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता और आयु सीमा की जानकारी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।

MPPGCL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती मे आवेदन करने के बाद उम्मीदवर से आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। अनआरक्षित केटेगरी वालों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये देना पड़ेगा और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूस, पीडबल्यूडी केटेगरी वालों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

MPPGCL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसकी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Leave a Comment