NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लेयर पावर कॉर्पोरेसन मे 193 पदों पर होगी भर्ती, 12 वी पास कर सकते है आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लेयर पावर कॉर्पोरेसन मे 193 पदों पर भर्ती निकली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इंतज़ार कर रहे थे वो एनपीसीआईएल की ऑफिसियल वेबसाईट npcil.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। NPCIL Recruitment 2023 भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 8 फरवरी से मँगवाए जा रहे है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती (NPCIL Recruitment 2023)

पद का नामपद की संख्या
नर्स-ए (पुरुष/महिला) 26
पैथालॉजी लैब टेक्निशन (सहाय्यक/बी)03
फार्मशिस्ट/बी04
स्टाईपेंडरी ट्रेनी/डेंटल तकनिशीएन 01
एक्स-रे तकनीसीयन/सी 01
स्टाईपेंडरी ट्रेनी/तकनिशीएन 158
Total193

शैक्षणिक पात्रता (Eligibility Criteria)

NPCIL Recruitment 2023 भरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ 12वी साइंस (भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित) पास होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

NPCIL Recruitment 2023 की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाती और अनुसूचित जमाती वालों को आयु मे छूट है।

आवेदन शुल्क

NPCIL Recruitment भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होता है। आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन द्वारा कर सकते है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस केटेगरी वालों को Rs.500 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और महिला के लिए आवेदन शुल्क मे छूट दी गई है।

इस तरह से किया जाएगा चयन

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन द्वारा किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स और तिथिया

आवेदन शुरू08 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख28 फरवरी 2023
ऑफिसियल वेबसाईट npcil.co.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहा देखे
आवेदन करे Direct Link

FAQ

Que: NPCIL Recruitment 2023 भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

Ans: 28 फरवरी 2023

Que: NPCIL Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?

Ans: npcil.co.in

यह भी पढे:-

Leave a Comment