PSPCL Apprentice Recruitment 2023: पंजाब मे निकली अप्रेन्टिस पदो के लिए बंपर भर्ती, इतनी चाहिए योग्यता (आज लास्ट डेट)

PSPCL Apprentice Recruitment 2023: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन मे अप्रेन्टिस पदों के लिए 1500 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो चुके है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो PSPCL Apprentice Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट pspcl.in या reg.pspclexam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढे उसके बाद ही आवेदन करे।

PSPCL Apprentice Recruitment 2023

पदों की जानकारी (PSPCL Apprentice Recruitment 2023 Vacancy Details)

केटेगरीपदों की संख्या
जनरल904
एससी 371
बैकवार्ड क्लास (BC)148
पीडबल्यूडी77
Total1500

महत्वपूर्ण तिथिया (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख27 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख27 मार्च 2023

शैक्षणिक पात्रता (Education Qaulification)

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिशियन या वायरमॅन ट्रैड मे ITI किया होना चाहिए और उसकी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार नकी आयु 1 फरवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

केटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल420/- रुपये
एससी 280/- रुपये
बीसी420/- रुपये
पीडबल्यूडी280/- रुपये

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा द्वरा किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा पंजाब मे किसी भी परीक्षा केंद्र मे हो सकता है। PSPCL की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आप इस परीक्षा का जल्द ही ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तारीख फिलहाल जारी नहीं हुई है। चयन होने के बाद उम्मीदवार को एक साल तक ट्रैनिंग दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाईटpspcl.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहा देखे
ऑनलाइन आवेदनApply Online

FAQ

Que: PSPCL Apprentice Recruitment 2023 भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

Ans: 27 मार्च 2023

Que: PSPCL Apprentice Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?

Ans: pspcl.in

Que: PSPCL Apprentice Recruitment 2023 भर्ती मे स्टाइपेन्ड कितना दिया जाएगा?

Ans: 7700/- रुपये महिना

यह भी पढे:-

Leave a Comment