RCF Railway Recruitment 2023: रेल कोच कपूरथला मे 550 पदों पर होगी भर्ती, 4 मार्च तक कर सकते है आवेदन

RCF Railway Recruitment 2023: रेल कोच मे अप्रेंटिस करना चाहते हो तो आपके लिए खुसखबरी है, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला (RCF) मे 550 पदों पर अप्रेंटिस पद के लिए भर्ती ली जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करना शुरू हो चुके है। इच्छुक उम्मीदवार आरसीएफ की ऑफिसियल वेबसाईट rcf.indian.railways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च है। RCF Railway Recruitment 2023 भर्ती की ज्यादा जानकारी जानने के लिए ऑफिसियल नॉटीफिकेशन देख सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से उम्मीदव्वार एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करे।

इन पदों पर होगी भर्ती (RCF Railway Recruitment)

पद के नाम पद की संख्या
फिटर215
वेल्डर230
पेंटर 05
मशीनिस्ट05
बढ़ई 05
इलेक्ट्रानिक्स 75
एस और रेफ्रीजिरेटर मेकैनिक15
Total 550

कोन-कोन कर सकता है आवेदन (Eligibility Criteria)

RCF Railway Recruitment 2023 भर्ती अप्रेंटिस पद के लिए है। इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ 10 वी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास ट्रैड संबंधित नैशनल ट्रैड सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। इसकी ज्यादा जानकारी जानने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

आयु सीमा (Age Limit)

RCF Railway Recruitment 2023 भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे किया जाएगा चयन

उम्मीदवारों का चयन उनके अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, उसमे उमीदवारों का चयन किया जाएगा।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस केटेगरी वालों के लिए Rs.100 फीस रखी गई है। यह फीस का आवेदन ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा। एससी, एसटी और पीडबल्यूडी केटेगरी वालों के फीस नहीं है।

ऐसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

RCF Railway Recruitment 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भविष्य के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिन्ट करवाके अपने पास रख सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छेसे जरूर पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करे।

महत्वपूर्ण लिंक्स और तिथिया

आवेदन शुरू3 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख4 मार्च 2023
ऑफिसियल वेबसाईट rcf.indian.railways.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहा देखे
आवेदन करे Direct Link

FAQ

Que: RCF Railway Recruitment 2023 भर्ती की आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

Ans: 04 मार्च 2023

Que: RCF Railway Recruitment 2023 भर्ती कहा हो रही है?

Ans: रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला।

यह भी पढे:-

Leave a Comment