TSSPDCL Recruitment 2023: जो भी उम्मीदवार बिजली विभाग मे नोकरी करना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है। तेलांगना लिमिटेड साऊदर्ण डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) मे जूनियर लाइनमॅन पद के लिए भर्ती निकाली है, जिसमे 1553 वैकन्सी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार TSSPDCL Recruitment 2023 भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च 2023 से शुरू होने वाले है और इस भर्ती की लास्ट डेट 28 मार्च तक रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ ले और उसके बाद ही आवेदन करे।
इन पदों पर होगी भर्ती (TSSPDCL Recruitment 2023)
इस भर्ती मे जूनियर लाइनमॅन पदों के लिए कुल 1553 वैकन्सी निकली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2023 से शुरू की जाएगी। आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और आवेदन करना पड़ेगा।
शैक्षणीक पात्रता
TSSPDCL Recruitment 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार SSLC/SSC/10वी पास होना आवश्यक है और इसके साथ उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल या वायरमॅन ट्रैड मे ITI का डिप्लोमा भी चाहिए। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है।
आयु सीमा
TSSPDCL Recruitment 2023 भर्ती मे आवेदन करने के लिए उमीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
TSSPDCL Recruitment 2023 भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ता है। इस भर्ती मे उम्मीदवार को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा और इसके अलावा परीक्षा शुल्क 120 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/बीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी वालों को परीक्षा फीस मे छूट दी है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन द्वारा कर सकते है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, उनकी योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढे।
इतना मिलेगा पगार
इस भर्ती मे उम्मीदवार का चयन होने के बाद उनको 24,340 रुपये से लेकर 39,405 रुपए प्रति माह मिल सकता है। सैलरी की जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढे।
महत्वपूर्ण लिंक्स और तिथिया
आवेदन शुरू | 8 मार्च 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 28 मार्च 2023 |
ऑफिसियल वेबसाईट | tssouthernpower.cgg.gov.in |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | यहा देखे |
हाल टिकट डाउनलोड | 24 अप्रैल 2023 |
परीक्षा की तिथि | 30 अप्रैल 2023 |
आवेदन एडिट की सुविधा | 1 अप्रैल 2023 से 4 अप्रैल 2023 |
FAQ
Que: TSSPDCL Recruitment 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है?
Ans: tssouthernpower.cgg.gov.in
Que: TSSPDCL Recruitment 2023 भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
Ans: 08 मार्च 2023
यह भी पढे:-